Get App

अपने एयरटेल, बीएसएनएल या वोडाफोन आइडिया नंबर को जियो में कैसे करें पोर्ट, ये है तरीका

ow to port mobile number: क्या आप भी अपने मोबाइल की कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं। काफी दिनों से अपने नंबर को दूसरी टेलिकॉम कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 7:05 PM
अपने एयरटेल, बीएसएनएल या वोडाफोन आइडिया नंबर को जियो में कैसे करें पोर्ट, ये है तरीका
How to port mobile number: क्या आप भी अपने मोबाइल की कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं।

How to port mobile number: क्या आप भी अपने मोबाइल की कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं। काफी दिनों से अपने नंबर को दूसरी टेलिकॉम कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकते हैं। पोर्ट कराने का तरीका काफी आसान है। आपका नंबर 5 से 7 वर्किंग डेज में पोर्ट हो जाएगा। आप अपना एयरटेल नंबर जियो में, जियो का नंबर एयरटेल, या किसी भी दूसरी कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करा सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं नंबर पोर्ट

TRAI के मुताबिक पोर्टिंग रिक्वेस्ट के लिए ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए कोई भी ग्राहक 1900 पर SMS भेजकर अपनी पोर्टिंग रिक्वेस्ट वापस ले सकता है। इसके बाद आपको SMS के जरिये UPC कोड मिलेगा। आपको ये कोड रखना होगा। अब जिस कंपनी के साथ आप अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं उसके सेंटर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कराना होगा। अपनी पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर जमा करना होगा। उस टेलिकॉम कंपनी का एजेंट आपको सिम घर पर डिलीवर कर देगा। सिम डालने और UPC नंबर के साथ नंबर 48 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा।

ये हैं नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें