Festive Finances: भारत में त्योहार सिर्फ खुशियों और रिश्तों को जोड़ने का समय नहीं होते, बल्कि यह समय खरीदारी और खर्च का भी होता है। नए कपड़े, गिफ्ट, मिठाइयां, सजावट और ट्रैवल—सब मिलाकर जेब पर बड़ा असर पड़ता है। कई बार यह खर्च फाइनेंशियल तनाव को भी बढ़ा देते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि थोड़ी प्लानिंग और समझदारी से खर्च किया जाए तो त्योहारों का मजा भी लिया जा सकता है। साथ ही भविष्य की फाइनेंशियल हेल्थ भी सही रहेगी।