Get App

त्योहारों पर बजट को कैसे करें बैलेंस? जानें खर्च करने के स्मार्ट टिप्स

Festive Finances: भारत में त्योहार सिर्फ खुशियों और रिश्तों को जोड़ने का समय नहीं होते, बल्कि यह समय खरीदारी और खर्च का भी होता है। नए कपड़े, गिफ्ट, मिठाइयां, सजावट और ट्रैवल—सब मिलाकर जेब पर बड़ा असर पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:13 PM
त्योहारों पर बजट को कैसे करें बैलेंस? जानें खर्च करने के स्मार्ट टिप्स
Festive Finances: भारत में त्योहार सिर्फ खुशियों और रिश्तों को जोड़ने का समय नहीं होते, बल्कि यह समय खरीदारी और खर्च का भी होता है।

Festive Finances: भारत में त्योहार सिर्फ खुशियों और रिश्तों को जोड़ने का समय नहीं होते, बल्कि यह समय खरीदारी और खर्च का भी होता है। नए कपड़े, गिफ्ट, मिठाइयां, सजावट और ट्रैवल—सब मिलाकर जेब पर बड़ा असर पड़ता है। कई बार यह खर्च फाइनेंशियल तनाव को भी बढ़ा देते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि थोड़ी प्लानिंग और समझदारी से खर्च किया जाए तो त्योहारों का मजा भी लिया जा सकता है। साथ ही भविष्य की फाइनेंशियल हेल्थ भी सही रहेगी।

त्योहार का बजट बनाएं

स्क्रिपबॉक्स के फाउंडर और सीईओ अतुल शिंगल का कहना है कि त्योहार से पहले ही बजट बना लें। गिफ्ट, कपड़े, मिठाई, ट्रैवल और पार्टी जैसे खर्चों की लिस्ट तैयार करें और तय कर लें कि आप कितनी अमाउंट खर्च करेंगे। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि त्योहारों का खर्च आपकी मंथली इनकम का 10–15% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

पहले से सेविंग करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें