Jeevan Pramaan Patra: भारत सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। यह योजना 10 नवंबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। इसके तहत रिटायर कर्मचारियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है ताकि उनकी पेंशन जारी रह सके। अब इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू की गई है।