पैन कार्ड (Permanent Account Number) आधार की तरह काफी अहम दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, KYC और अन्य वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। यह आयकर विभाग द्वारा जारी 10-अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड की जानकारी में कोई गलती है या आपने नया पता ले लिया है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी है। भले ही पता पैन कार्ड पर छपता नहीं है।