Get App

PAN Update: पैन कार्ड में कैसे बदलें एड्रेस? जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड में पता अपडेट कराना जरूरी है। यह भले ही कार्ड पर छपता नहीं, लेकिन बैंकिंग, टैक्स रिफंड और KYC में इसका अहम रोल है। इसे ऑनलाइन अपडेट करना आसान है। जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 5:06 PM
PAN Update: पैन कार्ड में कैसे बदलें एड्रेस? जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
पैन कार्ड से जुड़ा पता ऑनलाइन माध्यम से आसानी से बदला जा सकता है।

पैन कार्ड (Permanent Account Number) आधार की तरह काफी अहम दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, KYC और अन्य वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। यह आयकर विभाग द्वारा जारी 10-अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड की जानकारी में कोई गलती है या आपने नया पता ले लिया है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी है। भले ही पता पैन कार्ड पर छपता नहीं है।

क्यों जरूरी है पता अपडेट करना?

पैन कार्ड पर आपका पता नहीं लिखा होता, लेकिन आपके रजिस्टर्ड एड्रेस का इस्तेमाल कई अहम जगहों पर होता है। जैसे कि सरकारी नोटिस, बैंक कम्युनिकेशन, टैक्स रिफंड्स, और KYC वेरिफिकेशन। अगर आपने घर बदला है या किसी कारणवश पता बदल गया है, तो पैन से जुड़ी जानकारी को अपडेट करना जरूरी हो जाता है ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न आए।

ऑनलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें