म्यूचुअल फंड में सिप से निवेश करने में लंबी अवधि में शानदार रिटर्न मिलता है। लेकिन, फ्रैंकलिन इंडिया एएमसी के एक फंड में सिर्फ 3 सालों में हर महीने 10,000 रुपये के निवेश से 4.27 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया। इस फंड का नाम फ्रैंकिलन इंडिया बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड है। इस फंड की शुरुआत सितंबर 2022 में हुई थी। अगर आपने शुरुआत से इस फंड में हर महीने 10000 रुपये का निवेश सिप से किया होता तो अगस्त 2025 में आपका निवेश बढ़कर 4.27 लाख रुपये हो गया होता।