Get App

यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए कैसे करें UPI ऑटो पे और क्यूआर कोड का इस्तेमाल, जानें तरीका और फायदे

कई बार हम अपने LIC बीमा प्रीमियम, यूटिलिटी और ओटीटी बिल आदि भरना भूल जाते हैं। फिर लेट हो जाने पर लेट फीस चार्ज भरते हैं या वो सर्विस मिलनी बंद हो जाती है। कई बार पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भरने पर पॉलिसी भी लैप्स हो जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 4:55 PM
यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए कैसे करें UPI ऑटो पे और क्यूआर कोड का इस्तेमाल, जानें तरीका और फायदे
कई बार हम अपने LIC बीमा प्रीमियम, यूटिलिटी और ओटीटी बिल आदि भरना भूल जाते हैं।

कई बार हम अपने LIC बीमा प्रीमियम, यूटिलिटी और ओटीटी बिल आदि भरना भूल जाते हैं। फिर लेट हो जाने पर लेट फीस चार्ज भरते हैं या वो सर्विस मिलनी बंद हो जाती है। कई बार पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भरने पर पॉलिसी भी लैप्स हो जाती है। आम लोगों की ऐसी ही समस्या को ध्यान में रखते हुए 2020 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ऑटोपे सर्विस लॉन्च की, जिसने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से रेकरिंग पेमेंट की इजाजत दी है। इसके जरिये ग्राहकों ने अपने बैंक खाते से जुड़े यूपीआई एप्लिकेशन (UPI application) पर ऑटो-डेबिट (Auto Debit) के निर्देश सेट करना शुरू कर दिया।

आज UPI ऑटोपे पेमेंट करने का एक फेमस ऑप्शन बन गया है। जून 2023 में जारी RBI बुलेटिन में UPI ऑटोपे सर्विस का इस्तेमाल करके सफल ट्रांजेक्शन में साल-दर-साल 143 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 (Global Fintech Fest 2023) में, रेजरपे (Razorpay) ने एनपीसीआई की मदद से क्यूआर पर यूपीआई ऑटोपे लॉन्च किया।

UPI ऑटोपे (Autopay) कैसे कर सकते हैं सेट?

एक यूजर किसी मर्चेंट की वेबसाइट के साथ-साथ अपने इस्तेमाल किये जा रहे यूपीआई ऐप से भी यूपीआई ऑटोपे मैंडेट के लिए रजिस्टर कर सकता है। आपको मर्चेंट की यूपीआई आईडी, पेमेंट का टाइम और पीरियड, डेबिट किये जाने वाला अमाउंट और रेकरिंग पेमेंट की वैलिडिटी देनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें