कई बार हम अपने LIC बीमा प्रीमियम, यूटिलिटी और ओटीटी बिल आदि भरना भूल जाते हैं। फिर लेट हो जाने पर लेट फीस चार्ज भरते हैं या वो सर्विस मिलनी बंद हो जाती है। कई बार पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भरने पर पॉलिसी भी लैप्स हो जाती है। आम लोगों की ऐसी ही समस्या को ध्यान में रखते हुए 2020 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ऑटोपे सर्विस लॉन्च की, जिसने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से रेकरिंग पेमेंट की इजाजत दी है। इसके जरिये ग्राहकों ने अपने बैंक खाते से जुड़े यूपीआई एप्लिकेशन (UPI application) पर ऑटो-डेबिट (Auto Debit) के निर्देश सेट करना शुरू कर दिया।
