Get App

ICICI बैंक ने अब इन FD पर बढ़ाया ब्याज, दे रहा है 7.60% का बंपर ब्याज

FD Rates: ICICI ने बल्क एफडी पर ब्याज बढ़ाने के बाद आज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने कुछ एफडी पर 0.10 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। ICICI बैंक एफडी पर आम लोगों को 7.10 फीसदी का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 5:02 PM
ICICI बैंक ने अब इन FD पर बढ़ाया ब्याज, दे रहा है 7.60% का बंपर ब्याज
ICICI बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है।

FD Rates: ICICI ने बल्क एफडी पर ब्याज बढ़ाने के बाद आज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने कुछ एफडी पर 0.10 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। ICICI बैंक एफडी पर आम लोगों को 7.10 फीसदी का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का अधिकतम ब्याज मिल रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है।

ICICI बैंक की 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें..

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें