कई ऐसे लोग हैं, जिनके बच्चे विदेश में सेटल हो गए हैं। वे हर महीने मातापिता को पैसे भेजते हैं। कई सीनियर सिटीजंस का खर्च इसी पैसे से चलता है। दिनेश वर्मा एक सीनियर सिटीजन हैं। उनकी पत्नी होममेकर हैं। अमेरिका में रहने वाली उनकी बेटी हर तिमाही उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 1,25,000 रुपये भेजती हैं। वर्मा की पत्नी की सालाना इनकम 1,00,000 रुपये है। वर्मा का सवाल है कि क्या बेटी जो पैसे उन्हें भेजती है, उस पर उन्हें टैक्स चुकाना होगा? मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन से बातचीत की।