परिवार के एक सदस्य का दूसरे सदस्य के साथ ज्वाइंट अकाउंट ओपन करना आम बात है। इसके कई फायदे हैं। अकाउंट में जमा पैसे का इस्तेमाल ज्वाइंट अकाउंट ओपन करने वाले दोनों लोग कर सकते हैं। कई बार पिता-बेटा का ज्वाइंट अकाउंट होता है। टैक्स के लिहाज से मुश्किल तब आती है जब पिता का देहांत होने के बाद ज्वाइंट अकाउंट का पैसा बेटे को ट्रांसफर हो जाता है। सवाल है कि अगर पिता के निधन के बाद ज्वाइंट अकाउंट का पैसा बेटे को ट्रांसफर हुआ है तो क्या इसे इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना होगा और उसे टैक्स चुकाना होगा? मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन से बातचीत की।