Get App

Income tax: मोटी कमाई और खर्चा हो जीरो तो हो जाएं सावधान, IT विभाग से मिल सकती है नोटिस !

IT Notice : इस कवायद के जरिए आईटी विभाग का मकसद यह पता लगाना है कि क्या ये लोग अपनी असली कमाई छिपा रहे हैं या फिर बड़े लेनदेन नकद में कर रहे हैं, जिससे टैक्स की चोरी हो रही है। आय कर विभाग का ये कदम सरकार उस योजना का हिस्सा है जिसमें कर चोरी को रोकने के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 2:38 PM
Income tax: मोटी कमाई और खर्चा हो जीरो तो हो जाएं सावधान, IT विभाग से मिल सकती है नोटिस !
आईटी विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह नोटिस हर किसी को नहीं भेजे गए हैं। इनमें सिर्फ ऊंची कमाई वाले ऐसे लोगों को शामिल किया गया है,जो अपने आईटी रिटर्न में तो मोटी कमाई दिखाते हैं

Tax Evasion : अगर आपकी कमाई मोटी है लेकिन खर्चा जीरो,फिर भी आप लग्जरी लाइफ जी रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। आयकर विभाग आपसे रोजमर्रा के खर्चे का हिसाब मांग सकता है, जैसे आप कौन से जूते पहनते हैं, किस सलून में हेयरकट कराते हैं या किस रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं? सूत्रों के मुताबिक IT विभाग घरेलू खर्च का हिसाब मांग रहा। कुछ टैक्सपेयर्स को IT विभाग के नोटिस मिल रहे हैं। इनसे सलून में हेयरकट और रेस्टोरेंट की जानकारी मांगी गई है। राशन, बिजली और गैस का बिल भी मांगा गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी विभाग ने ऐसे लोगों से कॉस्मेटिक्स और परफ्यूम का भी हिसाब मांगा है। IT सूत्रों का कहना है कि फेसलेस असेसमेंट में ये ब्यौरा मांगा जाता है। हाई इनकम ग्रुप मामले में ऐसे नोटिस भेजे जा सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में आईटी अधिकारी ऐसी जानकारी मांगते हैं। ITR में आय और खर्च के मिसमैच पर ये डिटेल मांगे जाते हैं। बिना DIN, PAN, AY के नोटिस पर कमेंट करना मुश्किल है।

इस कवायद के जरिए आईटी विभाग का मकसद यह पता लगाना है कि क्या ये लोग अपनी असली कमाई छिपा रहे हैं या फिर बड़े लेनदेन नकद में कर रहे हैं, जिससे टैक्स की चोरी हो रही है। आय कर विभाग का ये कदम सरकार उस योजना का हिस्सा है जिसमें कर चोरी को रोकने के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें