Tax Evasion : अगर आपकी कमाई मोटी है लेकिन खर्चा जीरो,फिर भी आप लग्जरी लाइफ जी रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। आयकर विभाग आपसे रोजमर्रा के खर्चे का हिसाब मांग सकता है, जैसे आप कौन से जूते पहनते हैं, किस सलून में हेयरकट कराते हैं या किस रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं? सूत्रों के मुताबिक IT विभाग घरेलू खर्च का हिसाब मांग रहा। कुछ टैक्सपेयर्स को IT विभाग के नोटिस मिल रहे हैं। इनसे सलून में हेयरकट और रेस्टोरेंट की जानकारी मांगी गई है। राशन, बिजली और गैस का बिल भी मांगा गया है।