इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख इस बार 15 सितंबर है। अब तक एक करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। कई टैक्सपेयर्स जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही इस बार आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई की जगह 15 सितंबर है, टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। जल्द रिटर्न फाइल करने के कई फायदे हैं।