जापानी शेयर बाजार में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। ये अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि, राजकोषीय और मौद्रिक मामलों की दिग्गज साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुने जाने के बाद सोमवार को येन में गिरावट आई। साने ताकाइची अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हो गईं हैं ।
