Mass Layoffs in US: अब अमेरिकी सरकार के एंप्लॉयीज की नौकरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मूड पर टिकी है। व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। व्हाइट हाउस नेशनल इकनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर केविन हैसेट (Kevin Hassett) का कहना है कि अगर डेमोक्रेट सांसदों के साथ चल रही बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बेनतीजा वाली लगती है तो ट्रंप सरकार बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर देगी। यह बातचीत शटडाउन को खत्म करने के लिए चल रही है। हालांकि शटडाउन के पांचवे दिन केविन ने सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन प्रोग्राम में कहा कि उन्हें अभी भी डेमोक्रेट के पीछे हटने की संभावना दिख रही है जिससे महंगा शटडाउन और केंद्रीय एंप्लॉयीज की छंटनी टल जाएगी।