ITR Verification Rule: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद वेरिफिकेशन अनिवार्य है। अगर आपने वेरिफिकेशन नहीं किया, तो आपकी ITR फाइल करने की पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है। वेरिफिकेशन भी रिटर्न फाइल करने के के 30 दिन के भीतर होना चाहिए। यह नियम 1 अगस्त 2022 से प्रभावी है। इससे पहले टैक्सपेयर्स को वेरिफिकेशन के लिए 120 दिन तक का समय मिलता था।