कई बार एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) में ऐसी इनकम दिख जाती है, जो आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुई होती है। इससे टैक्सपेयर मुश्किल में फंस जाता है। रवि शर्मा एक पेंशनर हैं। टैक्स रिबेट के लिए उन्होंने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (एनएससी) में निवेश किया था। पिछले साल तक उन्हें मिले इनकम को एआईएस में दूसरे स्रोत से मिले इनकम के रूप में दिखाया गया था। लेकिन, इस बार सालाना इंटरेस्ट तो एआईएस में दिखाया गया है, लेकिन वह बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है। क्या इस पर टैक्स चुकाना होगा? मनीकंट्रोल ने यह सवाल टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन से पूछा।