Get App

Income Tax: फॉर्म 16 क्या है, आपकी कंपनी से फॉर्म 16 लेने की अंतिम तिथि क्या है? जानिये डिटेल्स

Income Tax Form 16 : फॉर्म 16 एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जो आपकी कंपनी या जहां आप नौकरी करते हैं, वो देती है। इसमें ये लिखा होता है कि आपकी सैलरी से कितना टैक्स काटा गया और सरकार को कितना जमा किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 7:45 AM
Income Tax: फॉर्म 16 क्या है, आपकी कंपनी से फॉर्म 16 लेने की अंतिम तिथि क्या है? जानिये डिटेल्स
Income Tax Form 16 : फॉर्म 16 एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जो आपकी कंपनी या जहां आप नौकरी करते हैं, वो देती है।

Income Tax Form 16 : फॉर्म 16 एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जो आपकी कंपनी या जहां आप नौकरी करते हैं, वो देती है। इसमें ये लिखा होता है कि आपकी सैलरी से कितना टैक्स काटा गया और सरकार को कितना जमा किया गया। ये डॉक्यूमेंट उन लोगों के लिए बहुत काम आता है जो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना चाहते हैं।

क्या फॉर्म 16 के बिना ITR फाइल हो सकता है?

हां, बिल्कुल हो सकता है। अगर आपके पास फॉर्म 16 नहीं है तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आप अपनी सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, Form 26AS और AIS की मदद से भी ITR भर सकते हैं। बस ये ध्यान रखें कि जो भी जानकारी भरें, वो सही हो।

क्या हम अपना फॉर्म 16 खुद डाउनलोड कर सकते हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें