वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होती है। ऐसे टैक्सपेयर्स जिनके अकाउंट्स का ऑडिट जरूरी नहीं है, उनके लिए जुलाई की आखिरी तारीख तक रिटर्न फाइल करना जरूरी है। इसके बाद रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी और टैक्स पर इंटरेस्ट देना होगा। टैक्स एक्सपर्ट्स रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करने की सलाह देते हैं। इस बार डेडलाइन से पहले रिटर्न फाइल करने के बावजूद रिफंड आने में देर हो सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
