Get App

SBI ने नवरात्रि से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा! नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने MCLR न ही बढ़ाया है और न ही घटाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:33 PM
SBI ने नवरात्रि से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा! नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर
SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है।

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने MCLR न ही बढ़ाया है और न ही घटाया है। ये दरें आपकी होम और कार लोन की दरों से जुड़ी होती है। यानी, आपकी होम और कार लोन ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा। ये दरें 15 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

SBI MCLR  की दरें

ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR अब 7.90% हो गया है। एक महीने का एमसीएलआर 7.90, तीन महीने का 8.30, 6 महीना 8.65, एक साल 8.75, 2 साल 8.80 और  तीन साल का 8.85 फीसदी हो गया है।

टाइम पीरियड नया MCLR पुराना MCLR
ओवरनाइट 7.90 7.90
एक महीना 7.90 7.90
तीन महीना 8.30 8.30
6 महीना 8.65 8.65
1 साल 8.75 8.75
2 साल 8.80 8.80
3 साल 8.85 8.85

अगर आप नया होम लोन लेने का सोच रहे हैं या टॉप-अप चाहते हैं, तो ये समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि अब आपको कम ब्याज दर पर होम लोन, कार लोन मिल जाएगा। अब लोन आपको कम दर पर मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें