भारत में अक्टूबर 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) 0.25% पर पहुंच गई है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। सितंबर में यह दर 0.54% थी। यह लगातार सातवां महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6% से नीचे बनी हुई है और चार महीने से 4% के RBI के टार्गेट से भी कम है।
