Indian Currency: आपकी जेब में जो 100, 50, 500, 2000 रुपये के रंग बिरंगे नोट हैं। क्या आप जानते हैं इनकी छपाई में कितने रुपये खर्च होते हैं। शायद जानने की इच्छा आपके अंदर बढ़ गई होगी, लेकिन पहले जान लें कि इन नोटों को कौन जारी करता है। दरअसल भारत में करेंसी जारी करने का अधिकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI छापने के लिए मिनिमम रिजर्व सिस्टम नियम का पालन करता है। यह नियम साल 1956 में बना था। रिजर्व बैंक को करेंसी नोट प्रिंटिंग के विरुद्ध न्यूनतम 200 करोड़ रुपये का रिजर्व हमेशा रखना पड़ता है। इसमें 115 करोड़ रुपये गोल्ड और 85 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी रखनी जरूरी होती है।