Get App

Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये है ट्रेनों की लिस्ट और रूट, जानें कैसे करनी होगी बुकिंग

Indian Railway: हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। छठ पूजा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे अवसरों पर हालात ऐसे हो जाते हैं कि बिहार, झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से लेकर दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों तक टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 12:12 PM
Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये है ट्रेनों की लिस्ट और रूट, जानें कैसे करनी होगी बुकिंग
Indian Railway: हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है।

Indian Railway: हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। छठ पूजा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे अवसरों पर हालात ऐसे हो जाते हैं कि बिहार, झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से लेकर दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों तक टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। रेलवे की टिकट जनरल के साथ तत्काल में मिलना तब नामुमकिन जैसा होता है।

इसी बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेलवे हर साल खास इंतजाम करता है। इस बार भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्री ने बताया है कि 21 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 12,000 से ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऑपरेशन किया जाएगा। पहले चरण में ही करीब 150 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आइए जानते हैं किस रूट पर कौन सी सुविधाएं मिलने वाली हैं।

जोन वाइज ट्रेन प्लान

1. त्योहारों पर सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार रूट्स पर 14 स्पेशल ट्रेनें फिक्स की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को कवर करेंगी। इनसे कुल 588 ट्रिप्स पूरे होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें