Indian Railways: त्योहारों के मौसम में ट्रेन टिकट की बुकिंग तेजी से बढ़ने वाली है। कई यात्री दिवाली और छठ जैसे खास मौकों पर घर जाने के लिए काफी समय पहले IRCTC ऐप या पोर्टल से टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन कई बार इमरजेंसी के चलते आखिरी मौके पर टिकट कैंसिल करना पड़ जाता है। जैसे कि छुट्टी न मिलना, यात्रा का दिन बदल जाना, टिकट का वेटिंग में रह जाना या ट्रेन का या रद्द हो जाना।