IndusInd Bank FD Rates: इंडसइंड बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है। देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल IndusInd Bank ने एफडी की ब्याज दरों को घटा दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा रहे हैं। इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अब 91 दिनों की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इसी एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा।