Get App

सेम-सेक्स कपल और LGBTQ+ कम्युनिटी के लिए खुल रहे इंश्योरेंस कंपनियों के दरवाजे

होमोसेक्सुअलिटी को डिक्रिमनलाइज कर दिया गया है, लेकिन अब तक सेम सेक्स मैरिज को कानूनी वैधता नहीं मिली है। इस वजह से ऐसे लोगों को रिटेल इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध नहीं हैं, जो जनरल पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन, हालात में बदलाव आ रहा है। अब जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां लिव-इन पार्टनर्स के अलावा LGBTQ+ और सेम सेक्स कपल को पॉलिसीज ऑफर कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 3:22 PM
सेम-सेक्स कपल और LGBTQ+ कम्युनिटी के लिए खुल रहे इंश्योरेंस कंपनियों के दरवाजे
परिवार की पारंपरिक परिभाषा से मेल नहीं खाने की वजह से फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी से एक्सक्लूजन एक बड़ा मसला रहा है। इसलिए फैमिली की परिभाषा का विस्तार किया गया है। अब इसमें लिव-इन पार्टनर्स और सेम-सेक्स कपल को शामिल किया गया है।

जून के आखिर में नेशनल इंश्योरेंस अवेयरनेस डे (Insurance Awareness Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने इंश्योरेंस तक सेम-सेक्स कपल और LGBTQ+ कम्युनिटी की पहुंच के बारे में जानने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने होमोसेक्सुअलिटी को 2018 में डिक्रिमिनलाइज कर दिया था। इसका मतलब है कि इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। इसके बाद कंपनियों ने अपने सभी तरह के एंप्लॉयीज को इंश्योरेंस सहित हर तरह की सुविधाएं देनी शुरू कर दी। इससे पिछले कुछ सालों से कई कंपनियों को ग्रुप लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज की कस्टमाइज फैसिलिटी दी जा रही हैं।

इंश्योरेंस कंपनियां बदल रही हैं नियम

होमोसेक्सुअलिटी को डिक्रिमनलाइज कर दिया गया है, लेकिन अब तक सेम सेक्स मैरिज को कानूनी वैधता नहीं मिली है। इस वजह से ऐसे लोगों को रिटेल इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध नहीं हैं, जो जनरल पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन, हालात में बदलाव आ रहा है। अब जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां लिव-इन पार्टनर्स के अलावा LGBTQ+ और सेम सेक्स कपल को पॉलिसीज ऑफर कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें