जून के आखिर में नेशनल इंश्योरेंस अवेयरनेस डे (Insurance Awareness Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने इंश्योरेंस तक सेम-सेक्स कपल और LGBTQ+ कम्युनिटी की पहुंच के बारे में जानने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने होमोसेक्सुअलिटी को 2018 में डिक्रिमिनलाइज कर दिया था। इसका मतलब है कि इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। इसके बाद कंपनियों ने अपने सभी तरह के एंप्लॉयीज को इंश्योरेंस सहित हर तरह की सुविधाएं देनी शुरू कर दी। इससे पिछले कुछ सालों से कई कंपनियों को ग्रुप लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज की कस्टमाइज फैसिलिटी दी जा रही हैं।