अब इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाना काफी आसान होने जा रहा है। आईआरडीएआई ने प्रीमियम पेमेंट की नई सुविधा का ऐलान किया है। इसका नाम बीमा-एएसबीए है। यह सुविधा 1 मार्च से शुरू होगी। यह सुविधा यूपीआई पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।