Get App

UPI से होगा इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट, 1 मार्च से शुरू होने वाली सुविधा के बारे में यहां जानिए सबकुछ

IRDAI ने इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट की नई सुविधा का ऐलान किया है। इस बारे में रेगुलेटर ने 18 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नई सुविधा 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। सभी बीमा कंपनियों को यह सुविधा अपने प्रपोजल फॉर्म में शामिल करनी होगी

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 1:14 PM
UPI से होगा इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट, 1 मार्च से शुरू होने वाली सुविधा के बारे में यहां जानिए सबकुछ
लाइफ और हेल्थ दोनों तरह की इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा ऑफर करेंगी।

अब इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाना काफी आसान होने जा रहा है। आईआरडीएआई ने प्रीमियम पेमेंट की नई सुविधा का ऐलान किया है। इसका नाम बीमा-एएसबीए है। यह सुविधा 1 मार्च से शुरू होगी। यह सुविधा यूपीआई पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है Bima-ASBA?

Bima-ASBA पॉलिसीहोल्डर को फंड बैंक अकाउंट में ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि प्रीमियम का पैसा तुरंत पॉलिसीहोल्डर के बैंक अकाउंट से नहीं कटेगा। IRDAI ने इस बारे में 18 फरवरी को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी इंश्योरेंस कंपनियों को अपने ग्राहकों को 1 मार्च से बीमा-एसबीए की सुविधा ऑफर करनी होगी। खास बात यह है कि इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसी इश्यू करने के बाद ही उसके अकाउंट से पैसा बीमा कंपनी को ट्रांसफर होगा।

लाइफ-हेल्थ दोनों में मिलेगी सुविधा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें