Get App

Ayushman Bharat health insurance: 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा स्कीम का फायदा, जानिए नियम और शर्तें

आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। यह स्कीम फ्री है। इसके तहत एक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का कवर मिलता है। अभी इस स्कीम का लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 11:47 AM
Ayushman Bharat health insurance: 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा स्कीम का फायदा, जानिए नियम और शर्तें
अगर कोई बुजुर्ग पहले से सरकार की किसी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का फायदा उठा रहा है तो आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम का फायदा उठाने के लिए उसे पहले की स्कीम से बाहर निकलना पड़ेगा।

केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब सरकार की हेल्थ स्कीम का फायदा 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा। हाल में केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाइ) के दायरे में 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। अनुमान है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

बुजुर्ग को कोई प्रीमियम चुकाना होगा?

आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Ayushman Bharat health insurance scheme

) दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। यह स्कीम फ्री है। इसका मतलब है कि पॉलिसीहोल्डर को किसी तरह का प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ता है। इसमें एक परिवार को 5 लाख रुपये का कवर मिलता है। सरकार ने कहा है कि अगर कोई बुजुर्ग पहले से इस स्कीम में दायरे में आता है तो उसे सालाना अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर मिलेगा। इसका मतलब है कि ऐसे मामलों में कुल कवर बढ़कर 10 लाख रुपये का हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें