केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब सरकार की हेल्थ स्कीम का फायदा 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा। हाल में केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाइ) के दायरे में 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। अनुमान है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ मिल सकेगा।