Get App

Post Office की MIS स्कीम में एक बार निवेश करें, हर महीने पाएं 5,550 रुपये की गारंटीड आमदनी

Post Office Scheme: डाकघर मासिक आय योजना (MIS) में एक बार निवेश करने पर सालाना 7.4% ब्याज मिलता है, जिससे अधिकतम 9 लाख रुपये की जमा राशि पर हर महीने लगभग 5,550 रुपये की स्थिर आय होती है। यह योजना पांच वर्षों तक सुरक्षित और नियमित मासिक आय देने का अवसर प्रदान करती है, जो विशेषकर रिटायर लोगों और गृहिणियों के लिए उपयुक्त है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:44 PM
Post Office की MIS स्कीम में एक बार निवेश करें, हर महीने पाएं 5,550 रुपये की गारंटीड आमदनी

आज के अनिश्चित आर्थिक माहौल में हर किसी की ये चाहत होती है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले। ऐसे में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) की योजना मंथली इनकम स्कीम (MIS) आम लोगों, विशेषकर रिटायर कर्मचारियों और गृहिणियों के लिए बहुत भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रही है। इस योजना में निवेशक को सिर्फ एक बार राशि जमा करनी होती है, उसके बाद अगले महीने से ही हर महीने एक निश्चित राशि उनके खाते में आने लगती है।

कितनी मिलेगी मासिक आय?

फिलहाल डाकघर की इस स्कीम पर सालाना 7.4% ब्याज दर मिल रही है, जो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना में 9 लाख रुपये (अधिकतम सीमा) एकमुश्त जमा करता है, तो उसे हर महीने तकरीबन 5,550 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं जॉइंट अकाउंट (दो या तीन लोगों के नाम) में यह सीमा 15 लाख रुपये तक बढ़ जाती है और ब्याज भी उसी अनुपात में ज्यादा हो जाता है।

निवेश सुरक्षित, रिटर्न भी पक्का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें