आज के अनिश्चित आर्थिक माहौल में हर किसी की ये चाहत होती है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले। ऐसे में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) की योजना मंथली इनकम स्कीम (MIS) आम लोगों, विशेषकर रिटायर कर्मचारियों और गृहिणियों के लिए बहुत भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रही है। इस योजना में निवेशक को सिर्फ एक बार राशि जमा करनी होती है, उसके बाद अगले महीने से ही हर महीने एक निश्चित राशि उनके खाते में आने लगती है।
