Get App

Investment tips: आज उतारचढ़ाव के बीच 10 लाख रुपये कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

अमेरिका और चीन में ट्रेड डील हो गई है। अमेरिकी इकोनॉमी पर मंदी का खतरा टलता दिख रहा है। इधर, इंडिया में कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। इसके बावजूद मार्केट् की आगे की चाल के बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 6:29 PM
Investment tips: आज उतारचढ़ाव के बीच 10 लाख रुपये कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
16 मई को स्टॉक मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली।

स्टॉक मार्केट्स के लिए स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। अमेरिका और चीन में ट्रेड डील हो गई है। अमेरिकी इकोनॉमी पर मंदी का खतरा टलता दिख रहा है। इधर, इंडिया में कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। सवाल है कि आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी मोटी कमाई? मनीकंट्रोल ने इस बारे में इहाब दलवाई से बातचीत की। वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में सीनियर फंड मैनेजर हैं। उन्होंने इस सवाल का जवाब देने के साथ ही स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बातें बताई।

गिरावट के बावजूद वैल्यूएशंस ज्यादा

दलवाई का मानना है कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) में कुछ पॉकेट्स में शेयरों की कीमतों में गिरावट आई है। इसके बावजूद वैल्यूएशंस हिस्टोरिकल एवरेज से ज्यादा है। उन्होंने दूसरी अहम बात यह बताई कि कपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ (Earnings Growth) सामान्य रहने की उम्मीद है। ज्यादार कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजें आ गए हैं। नतीजें मिलुजुले रहे हैं। आगे अच्छी क्वालिटी और बैलेंसशीट वाली कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।

ज्यादा अर्निंग्स ग्रोथ का दौर खत्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें