Get App

Atal Pension Yojana : टैक्स बेनिफिट के साथ मिलेगी 5,000 रुपये तक मंथली पेंशन, जान लीजिए डिटेल

इस वित्त वर्ष के दौरान अभी तक अटल पेंशन योजना में लगभग 65 लाख रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए, इस प्रकार पिछले साढ़े छह साल में पेंशन योजना के लिए 3.68 करो़ड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2022 पर 3:00 PM
Atal Pension Yojana : टैक्स बेनिफिट के साथ मिलेगी 5,000 रुपये तक मंथली पेंशन, जान लीजिए डिटेल
अटल पेंशन योजना साढ़े छह साल पहले लॉन्चिंग के बाद से ही खासी लोकप्रिय बनी हुई है

Atal Pension Yojana : वित्त मंत्रालय ने हाल में सूचना दी कि इस वित्त वर्ष के दौरान अभी तक अटल पेंशन योजना में लगभग 65 लाख रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए। इस प्रकार पिछले साढ़े छह साल में पेंशन योजना के लिए 3.68 करो़ड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पेंशन रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने बताया कि अगर इसी गति से रजिस्ट्रेशन जारी रहे तो यह संख्या इस वित्त वर्ष में यानी 31 मार्च तक 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। अटल पेंशन योजना सीनियर सिटीजंस के लिए सरकारी सोशल सिक्योरिटी स्कीम है।

इस साल हो सकते हैं 1 करोड़ रजिस्ट्रेशन

9 मई, 2015 को लॉन्च यह स्कीम सब्सक्राइबर्स को 60 साल की उम्र पूरी होने पर 1,000 से 5,000 रुपये तक पेंशन देती है, जो उनके कॉन्ट्रीब्यूशन पर निर्भर करता है।

पीएफआरडीए चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा, “चालू वित्त वर्ष के दौरान 1 करोड़ नामांकन हासिल करने के लिए हम सक्रिय रूप से कोशिश करते रहेंगे। समाज के सबसे कमजोर तबकों को पेंशन कवरेज सुनिश्चित करना पब्लिक और प्राइवेट बैंकों, रीजनल रूरल बैंकों, पेमेंट बैंकों, स्माल फाइनेंस बैंकों, सहकारी बैंकों, डाक विभाग और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटिजी के प्रयासों से संभव था।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें