कंपनियों के प्रॉफिट की ग्रोथ के लिहाज से इंडिया एशिया में नंबर वन होगा। इतना ही नहीं, इंडिया के स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) में 2003 और 2007 जैसी तेजी दिख सकती है। यह कहना है कि जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड (इक्विटी स्ट्रेटेजी) क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का। सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में उन्होंने इंडियन मार्केट को लेकर खुलकर चर्चा की।