कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत के ज्यादातर सेक्टर्स की इनपुट लागत प्रभावित होगी। राइट रिसर्च के संस्थापक सोनम श्रीवास्तव (Sonam Srivastava, founder of Wright Research) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आय में गिरावट को देखते हुए ऐसे माहौल में मार्जिन पर कड़े दबाव का सामना करना पड़ेगा। रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, मेटल और एग्रो कमोडिटीज की कीमतों में भारी उछाल आया है।
