Get App

Daily Voice | यूक्रेन-रूस संकट के कारण ऑटो, रियल्टी सहित 7 सेक्टर्स हुए सबसे ज्यादा प्रभावित: Sonam Srivastava of Wright Research

बाजार में उथल-पुथल के बावजूद तेल, मैन्युफैक्चरिंग शेयरों, मेटल, चीनी सेक्टर्स को पॉजिटिव होते देखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2022 पर 1:04 PM
Daily Voice | यूक्रेन-रूस संकट के कारण ऑटो, रियल्टी सहित 7 सेक्टर्स हुए सबसे ज्यादा प्रभावित: Sonam Srivastava of Wright Research
सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च ब्याज दर के माहौल में बैंकिंग, फाइनेंशियल्स और इंश्योरेंस पर फोकस करना चाहिये क्योंकि इसमें आगे तेजी आयेगी

कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत के ज्यादातर सेक्टर्स की इनपुट लागत प्रभावित होगी। राइट रिसर्च के संस्थापक सोनम श्रीवास्तव (Sonam Srivastava, founder of Wright Research) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आय में गिरावट को देखते हुए ऐसे माहौल में मार्जिन पर कड़े दबाव का सामना करना पड़ेगा। रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, मेटल और एग्रो कमोडिटीज की कीमतों में भारी उछाल आया है।

क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और ट्रेडिंक प्रोफेश्नल सोनम कहती हैं कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के रूप में "ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, केमिकल, फर्टीलाइजर्स, एफएमसीजी, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट संकट के कारण कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के कारण दबाव में रहेंगे।

प्रस्तुत है सोनम श्रीवास्तव से बातचीत के संपादित अंशः

कमोडिटी की कीमतों में भारी उछाल के बाद, क्या आप उम्मीद करती हैं कि अगले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही फंडामेंटल आधार पर चुनौतीपूर्ण होगी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें