Debt fund new rule : एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने टैक्स से जुड़े नए नियमों के लागू होने से पहले अपने इंटरनेशनल फंड्स में निवेश फिर से शुरू कर दिया है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने सब्सक्रिप्शन के लिए 7 इंटरनेशनल फंड्स को फिर से खोला है। इसके अलावा, Mirae एसेट ने 27 मार्च से एकमुश्त ट्रांजेक्शन के लिए 6 ओवरसीज फंड्स और 29 मार्च से मौजूदा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIP) को फिर से खोला है। वहीं, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने भी अपने कुछ फंड्स में एकमुश्त सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया है।