प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह बदली हुई ब्याज दरें 1 जुलाई 2023 से ही प्रभावी हो गई हैं। ताजा बदलावों के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट का कैलकुलेशन दिन के आखिरी में मौजूद अमाउंट के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा महीने के आखिरी में मौजूद खातों के अमाउंट के आधार पर भी इंटरेस्ट रेट को कैलकुलेट किया जाएगा।