Get App

Franklin Templeton MF ने 6 बंद स्कीम के निवेशकों को लौटाए 27000 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल

Franklin Templeton MF : फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता ने कहा कि केवल शॉर्ट टर्म इनकम प्लान में कुछ छोटी संपत्तियां हैं, जिन्हें बेचना पड़ा। बयान में कहा गया कि जब इन स्कीम को बंद करने का निर्णय लिया गया, तो AUM के तहत इसमें 25,215 करोड़ रुपये की संपत्ति थी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 9:00 PM
Franklin Templeton MF ने 6 बंद स्कीम के निवेशकों को लौटाए 27000 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल
Franklin Templeton (MF) ने अब तक 6 बंद स्कीम के यूनिट होल्डर्स को 27000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए हैं।

Franklin Templeton Mutual Fund : फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (MF) ने अब तक 6 बंद स्कीम के यूनिट होल्डर्स को 27000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए हैं। फंड हाउस ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। यह राशि 23 अप्रैल 2020 तक 6 स्कीम में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का लगभग 107.51 फीसदी है। फंड हाउस ने इस दिन यूनिट भुनाने का दबाव और बांड बाजार में नकदी की कमी का हवाला देते हुए इन सभी स्कीम को बंद कर दिया था।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता का बयान

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता ने कहा कि केवल शॉर्ट टर्म इनकम प्लान में कुछ छोटी संपत्तियां हैं, जिन्हें बेचना पड़ा। बयान में कहा गया कि जब इन स्कीम को बंद करने का निर्णय लिया गया, तो AUM के तहत इसमें 25,215 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

ये हैं वो 6 स्कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें