Gen Z vs Millennials: मार्केट में निवेश के कई विकल्प हैं। हर निवेशक अपनी उम्र, पूंजी और रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से पैसे लगाते हैं। हालांकि कुछ ही वर्षों के अंतराल में भी निवेश के तरीकों में काफी अंतर आ जा रहा है। जैसे कि जेन जी (Gen Z) और मिलेनियल्स की बात करें तो उनके खर्च करने के तरीकों और ब्रांड च्वाइस में काफी भिन्नता तो है, साथ ही निवेश के तरीकों में भी है। मिलेनियल्स का मतलब 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए बच्चे और जेन जी का मतलब 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए बच्चे हैं। मिलेनियल्स टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े हुए हैं तो जेन जी आंत्रप्रेन्योरशिप से जुड़े हैं और अधिक रिस्क ले रहे हैं।