मध्य पूर्व संकट की वजह से पैदा हुई ग्लोबल अनिश्चितता, डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी धमकियों और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती की वजह से गोल्ड फिलहाल निवेश का पसंदीदा ठिकाना बन गया है। भारत के सामाजिक प्रचलन में भी ज्वैलरी को लेकर काफी झुकाव रहा है। गोल्ड को सुरक्षित एसेट के साथ-साथ इनफ्लेशन संबंधी जोखिम के खिलाफ बचाव का भी जरिया भी माना जाता है।