Get App

LIC : रोज जमा करें सिर्फ 150 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 8.5 लाख, बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कर देगी यह पॉलिसी

एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों की एजुकेशन और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है। इसमें 20 से 24 साल के दौरान सालाना सर्वाइवल बेनिफिट के साथ 25 साल की उम्र में मैच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान भी मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 9:48 AM
LIC : रोज जमा करें सिर्फ 150 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 8.5 लाख, बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कर देगी यह पॉलिसी
एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी के लिए बच्चे के कम से कम उम्र 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए

LIC Jeevan Tarun Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी की पॉलिसी भारतीयों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। भारतीय एलआईसी की योजनाओं को जोखिम से मुक्त मानते हैं और एफडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद यही भारतीयों के पसंदीदा निवेश विकल्प हैं। व्यक्तिगत और परिवार को ध्यान में रखते हुए LIC ने कई पॉलिसी बनाई हैं।

एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी भी ऐसी ही एक स्कीम है। यह भागीदारी पूर्ण, नॉन लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है, जो सुरक्षा के साथ ही आपके बच्चे के लिए आकर्षक बचत की खूबियों से युक्त है। यह प्लान बच्चों की एजुकेशन और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें 20 से 24 साल के दौरान सालाना सर्वाइवल बेनिफिट के साथ 25 साल की उम्र में मैच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान भी मिलता है।

पॉलिसी में मिलते हैं 4 ऑप्शन

यह एक लचीला प्लान है, जिसमें प्रपोजल के चरण में पॉलिसी टर्म के दौरान सर्वाइवल बेनिफिट का विकल्प चुना जा सकता है। पॉलिसीहोल्डर को मिलेंगे ये 4 ऑप्शन...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें