LIC Jeevan Tarun Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी की पॉलिसी भारतीयों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। भारतीय एलआईसी की योजनाओं को जोखिम से मुक्त मानते हैं और एफडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद यही भारतीयों के पसंदीदा निवेश विकल्प हैं। व्यक्तिगत और परिवार को ध्यान में रखते हुए LIC ने कई पॉलिसी बनाई हैं।