Get App

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में मिलता है बैंकों से भी ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा, जानें इस सरकारी योजना से जुड़ी सारी जानकारियां

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) की घोषणा 2023-24 के बजट में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए की गई थी और इसे लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2023 के दौरान महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) का ऐलान किया था

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 02, 2023 पर 11:09 AM
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में मिलता है बैंकों से भी ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा, जानें इस सरकारी योजना से जुड़ी सारी जानकारियां
निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के दौरान महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) का ऐलान किया था

सरकार की तरफ से कम कमाई वाले लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में आप बेहद ही छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको काफी शानदार इंटरेस्ट का फायदा भी मिलेगा। इन छोटी बचत योजनाओं का संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इस साल के बजट में सरकार ने एक और स्मॉल सेविंग पोस्ट ऑफिस योजना को शुरू किया था। निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के दौरान महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) का ऐलान किया था। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में।

क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC)

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) की घोषणा 2023-24 के बजट में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए की गई थी और इसे लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में दो साल की अवधि के लिए फ्लेकेसिबल इनवेस्टमेंट और 2 लाख रुपये की मैक्सिमम लिमिट के साथ आंशिक निकासी और हर तीन महीने पर चक्रवृद्धि आधार पर इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा।

NPS से पैसा निकालने के लिए बदले नियम, अब इन दस्तावेजों को दिए बिना नहीं निकाल पाएंगे अपनी रकम

कब तक वैलिड रहेगी ये योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें