सरकार की तरफ से कम कमाई वाले लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में आप बेहद ही छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको काफी शानदार इंटरेस्ट का फायदा भी मिलेगा। इन छोटी बचत योजनाओं का संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इस साल के बजट में सरकार ने एक और स्मॉल सेविंग पोस्ट ऑफिस योजना को शुरू किया था। निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के दौरान महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) का ऐलान किया था। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में।