Get App

Paytm Share Updates: एनालिस्ट ने पेटीएम शेयर का टारगेट प्राइस घटाया, जानिए कितना हो जाएगा इसका भाव

लिस्टिंग के बाद से पेटीएम का शेयर 71 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। पिछले साल नवंबर में यह शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 9:54 AM
Paytm Share Updates: एनालिस्ट ने पेटीएम शेयर का टारगेट प्राइस घटाया, जानिए कितना हो जाएगा इसका भाव
पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ लॉन्च किया था। कंपनी ने आईपीओ में एक शेयर की कीमत 2150 रुपये तय की थी। कंपनी का शेयर 18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ।

पेटीएम (Paytm) के शेयर के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को स्टॉक मार्केट ओपन होते ही यह शेयर दबाव में आ गया। फिर, इसमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। सुबह 9:30 बजे शेयर का भाव 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 630.80 रुपये था। लिस्टिंग से लेकर इस शेयर ने अब तक इनवेस्टर्स को बहुत निराश किया है। सबसे पहले यह इश्यू प्राइस से काफी नीचे भाव पर लिस्ट हुआ। उसके बाद से लगातार गिर रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में एनालिस्ट की क्या राय है।

लिस्टिंग के बाद से पेटीएम का शेयर 71 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। पिछले साल नवंबर में यह शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटीज (इंडिया) के (Macquarie Capital Securities) एनालिस्ट सुरेश गणपति को इस शेयर में और गिरावट का अनुमान है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने बहुत पहले पेटीएम की मश्किलों का संकेत दे दिया था।

यह भी पढ़ें : अनुमान के मुताबिक ही US Fed के ब्याज बढ़ाने से ग्लोबल बाजारों में जोश, 0.25% बढ़ाया ब्याज, 2022 में 6 बार और होगी बढ़ोतरी

गणपति ने अब इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया है। पहले उन्होंने इसके लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। यह शेयर इस लेवल से नीचे आ चुका है। हालांकि, बुधवार को पेटीएम का शेयर अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ था। लेकिन, गुरुवार को स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी के बावजूद इस शेयर में मजबूती नहीं दिखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें