Get App

Post Office Saving Scheme: सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने पर बनेगा लाखों का फंड, नहीं है कोई जोखिम, पैसे भी सुरक्षित

Post Office Saving Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश कर मैच्योरिटी में मोटी रकम पाना चाहते हैं, तो रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके मोटी कमाई कर सकते हैं। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये जमा करने पर 8 लाख रुपये तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जानिए इस स्कीम की खासियत

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 12:01 PM
Post Office Saving Scheme:  सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने पर बनेगा लाखों का फंड, नहीं है कोई जोखिम, पैसे भी सुरक्षित
Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है, जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है।

आज कल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कोई बड़ा निवेश कर मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स बेहद पॉपुलर हैं। इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit – RD) है। इसमें आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। जितना पैसा निवेश करेंगे। उससे कहीं ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश करने पर 8 लाख रुपये तक की मोटी रकम जुटा सकते हैं। वहीं 10,000 रुपये जमा करने पर 16 लाख का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। जब कि बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत को निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से करें मोटी कमाई

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है। जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाक घर की RD में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करना होता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसके जरिए शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) की दर से ब्याज मिलेगा। RD में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें