आज कल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कोई बड़ा निवेश कर मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स बेहद पॉपुलर हैं। इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit – RD) है। इसमें आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। जितना पैसा निवेश करेंगे। उससे कहीं ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश करने पर 8 लाख रुपये तक की मोटी रकम जुटा सकते हैं। वहीं 10,000 रुपये जमा करने पर 16 लाख का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।