PPF, small savings : सरकारी सिक्योरिटीज (G sec) यील्ड में उछाल के साथ, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF और अन्य स्माल सेविंग (small savings) स्कीम्स पर ब्याज दरें जल्द बढ़ सकती हैं। इन दरों की हर तिमाही में समीक्षा की जाती है और इस बार इस महीने के अंत में रिव्यू होगा। वर्तमान में PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, जबकि सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड 7.3 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।
