पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ अवधियों वाली एफडी पर जहां इंटरेस्ट को बढ़ाया है तो वहीं कुछ पर ब्याज दरों को कम भी कर दिया गया है। यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक 444 दिनों की एफडी पर ब्याज को बढ़ाया गया है। वहीं 666 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया गया है।