Get App

SBI research : 5 साल से घट रही गोल्ड सेविंग, जानिए भारतीय कहां लगा रहे हैं पैसा

एसबीआई की रिसर्च टीम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे लोगों के बचत से जुड़े व्यवहार में बदलाव के संकेत मिलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 10:44 AM
SBI research : 5 साल से घट रही गोल्ड सेविंग, जानिए भारतीय कहां लगा रहे हैं पैसा
महामारी के दौरान लोगों के खर्च के पैटर्न में बदलाव के संकेत मिलते हैं

SBI research : वित्त वर्ष 21 में सोना और चांदी के आभूषणों के रूप में सेविंग में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि लोग अब फाइनेंसियल असेट्स के रूप में बचत का विकल्प चुन रहे हैं। एसबीआई की रिसर्च टीम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे लोगों के बचत से जुड़े व्यवहार में बदलाव के संकेत मिलते हैं।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसओ और एसबीआई रिसर्च द्वारा जारी डाटा से पता चलता है कि महामारी के दौरान 2020-21 में सोने और चांदी के आभूषणों के रूप में घरेलू बचत घटकर 38,444 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 में 43,136 करोड़ रुपये रही थी। वहीं 2018-19 में गोल्ड सेविंग (gold savings) घटकर 42,673 करोड़ रुपये रह गई थी, जो 2017-18 में 46,665 करोड़ रुपये थी।

राकेश झुनझुनवाला ने बजट के बाद बाजार की रैली में इस टाटा स्टॉक से कमाये 342 करोड़ रुपये

सेविंग के साथ बढ़ा कर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें