पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) स्कीम बैंकों में FD के समान हैं। पोस्ट ऑफिस एक साल से पांच साल के लिए टर्म डिपॉजिट का ऑफर करते हैं। बैंक में FD की तरह निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि के दौरान गारंटीड रिटर्न देता है। पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल के लिए होती है।