SBI New Deposit Schemes: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। ये दो स्कीम हैं- हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) और एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons)। बैंक ने ये स्कीम शुक्रवार 3 जनवरी को लॉन्च किया। 'हर घर लखपति' एक आरडी स्कीम है जिसके जरिए 1 लाख रुपये या इसके गुणक में पूंजी बनाने में मदद मिलती है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आम लोग महज 591 रुपये हर महीने बचाकर 10 साल में एक लाख रुपये की पूंजी बना सकते हैं जबकि सीनियर सिटीजन 574 रुपये की बचत करके। वहीं एसबीआई पैट्रन्स एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू किया गया है।
