Get App

SBI New Deposit Schemes: ₹574 के निवेश पर लखपति, एसबीआई ने पेश की दो खास डिपॉजिट स्कीम, चेक करें डिटेल्स

SBI New Deposit Schemes: एसबीआई ने हर महीने महज ₹574 के निवेश पर लखपति बनाने वाली स्कीम पेश की है। इसके अलावा एक और खास स्कीम पेश की है जिसमें खास सीनियर सिटीजंस को अधिक ब्याज मिलेगा। चेक करें इन दो स्कीम- हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) और एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) के बारे में जरूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 2:50 PM
SBI New Deposit Schemes: ₹574 के निवेश पर लखपति, एसबीआई ने पेश की दो खास डिपॉजिट स्कीम, चेक करें डिटेल्स
SBI New Deposit Schemes: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। ये दो स्कीम हैं- हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) और एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons)।

SBI New Deposit Schemes: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। ये दो स्कीम हैं- हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) और एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons)। बैंक ने ये स्कीम शुक्रवार 3 जनवरी को लॉन्च किया। 'हर घर लखपति' एक आरडी स्कीम है जिसके जरिए 1 लाख रुपये या इसके गुणक में पूंजी बनाने में मदद मिलती है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आम लोग महज 591 रुपये हर महीने बचाकर 10 साल में एक लाख रुपये की पूंजी बना सकते हैं जबकि सीनियर सिटीजन 574 रुपये की बचत करके। वहीं एसबीआई पैट्रन्स एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू किया गया है।

Har Ghar Lakhpati, SBI की नई RD स्कीम

एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक 'हर घर लखपति' स्कीम में तीन से 10 साल की अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। इसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत करते एक लाख रुपये से अधिक की पूंजी बनाई जा सकती है। हालांकि अगर किसी महीने खाते में पैसा नहीं डाला तो पेनाल्टी लग सकती है। 5 साल या इससे कम की अवधि वाले आरडी के लिए प्रति 100 रुपये के डेढ़ रुपये महीना और 5 साल से अधिक अवधि वाले आरडी के लिए हर 100 रुपये पर 2 रुपये के हिसाब से पेनाल्टी लगेगी। हालांकि इसमें समय-समय पर बदलाव हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ एडवांस में पेमेंट कर देते हैं तो इससे मेच्योरिटी वैल्यू पर असर नहीं पड़ेगा। अगर छह महीने तक लगातार इंस्टॉलमेंट नहीं देते हैं तो खाता बंद हो जाएगा और जो पैसा है, उसे इससे जुड़े सेविंग्स बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। ब्याज दर और एक लाख मेच्योरिटी अमाउंट के लिए कितना रुपया हर महीने जमा करना होगा, इसका एक कैलकुलेशन नीचे दिया जा रहा है।

ब्याज दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें