लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत बाहर भारत से विदेशों में पैसा भेजना भी अब महंगा होने वाला है। दरअसल 1 जुलाई 2023 से रेमिटेंस पर पर अब 20% का टीसीएस लगाया जाएगा। वहीं हेल्थ और एजुकेशन के मामलों में यह 5 फीसदी होगा। यह टीसीएस सालाना 7 लाख की लिमिट के पार होने के बाद लगाया जाएगा।