Senior Citizens Savings Scheme: सरकार ने हाल ही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) सहित कई छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों का ऐलान किया है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अभी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में बहुत अधिक हैं।