Get App

Senior Citizens Savings Scheme: बैंक एफडी से भी ज्यादा मिलता है इस स्कीम पर ब्याज, टैक्स में छूट सहित और भी कई लाभ, जानिए

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), बुजुर्ग लोगों के लिए खासतौर से डिजाइन की गई एक स्पेशल सेविंग्स स्कीम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2022 पर 4:25 PM
Senior Citizens Savings Scheme: बैंक एफडी से भी ज्यादा मिलता है इस स्कीम पर ब्याज, टैक्स में छूट सहित और भी कई लाभ, जानिए
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है

Senior Citizens Savings Scheme: सरकार ने हाल ही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) सहित कई छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों का ऐलान किया है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अभी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में बहुत अधिक हैं।

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), बुजुर्ग लोगों के लिए खासतौर से डिजाइन की गई एक स्पेशल सेविंग्स स्कीम है। यह 60 साल से अधिक आयु के भारतीयों के लिए है, जिसका मतलब है कि इस योजना को खरीदते समय आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। जो लोग स्वैच्छिक सेनानिवृत्ति (VRS) लेकर अपनी नौकरियों से रिटायर हुए हुए हैं, वे भी SCSS अकाउंट खोल सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की खासियतें-

- एक व्यक्ति न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करके SCSS खाता खोल सकता है। वहीं अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। खाते में जमा राशि 1,000 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें