Get App

इन 7 संकल्पों की मदद से नए साल में खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित बना सकते हैं आप

नया साल आपको अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन करने का नया अवसर उपलब्ध कराता है। चाहे आप लंबे समय से बचत कर रहे हों या आपने हाल में ही अपनी वित्तीय यात्रा शुरू की हो, कुछ आसान प्रस्तावों के जरिये आप पैसे से जुड़ी सामान्य चुनौतियों को दूर कर लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 11:18 PM
इन 7 संकल्पों की मदद से नए साल में खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित बना सकते हैं आप
क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स ट्रेडिंग और बिना रजिस्ट्रेशन वाली सामूहिक इनवेस्टमेंट स्कीम्स से बचने की जरूरत है।

नया साल आपको अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन करने का नया अवसर उपलब्ध कराता है। चाहे आप लंबे समय से बचत कर रहे हों या आपने हाल में ही अपनी वित्तीय यात्रा शुरू की हो, कुछ आसान प्रस्तावों के जरिये आप पैसे से जुड़ी सामान्य चुनौतियों को दूर कर लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

मैं सिलसिलेवार तरीके से निवेश करूंगा और बाजार के उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा

पुणे के फाइनेंशियल एडवाइजर किरांग गांधी के मुताबिक, बेहतर तरीके से निवेश करने के लिए डर या लालच से संचालित होने के बजाय वैल्यूएशंस को समझने पर फोकस करना जरूरी है। निवेश तब करें, जब बाजार में वैल्यूएशन सही हो। साथ ही, बाजार में तेजी के समय खरीदारी और गिरावट के समय बिकवाली से बचें।

बड़ा पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए मैं नियमित रूप से निवेश में बढ़ोतरी करूंगा

निवेश बढ़ाना उतना ही आसान है, जितना किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP की रकम में बढ़ोतरी करना। उदाहरण के लिए, अगर आप 2020 से SIP में 5,000 रुपये महीना निवेश कर रहे हैं और 2025 में 20 पर्सेंट सैलरी बढ़ती है, तो अपने SIP को 20 पर्सेंट बढ़ाकर 6,000 रुपये महीना कर दें। निवेश में 1,000 रुपये की यह बढ़ोतरी लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें