Special FD: देश के बड़े बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit -FD) का ऑफर किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर जोखिम नहीं रहता है। वैसे भी अगर आपने कभी FD कराई होगी कि तो स्पेशल FD के बारे में भी जानते होंगे। FD पर ज्यादा ब्याज देने के लिए कई सारे बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। FD की ब्याज की दरों में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में FD के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। निवेश के लिहाज से कई लोगों के लिए FD निवेश का बेहतर जरिया बनता जा रहा है।