Get App

Stock Investment Fraud: स्टॉक मार्केट में शानदार रिटर्न के नाम पर नोएडा के 2 लोगों से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी

साइबर ठगों ने नोएडा के दो लोगों से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह ठगी स्टॉक मार्केट में निवेश पर जबरदस्त रिटर्न के नाम पर की गई है। ए़डिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष ने इस सिलसिले में अलग-अलग शिकायत दर्ज की है। कोई भी निवेश जोखिम-मुक्त नहीं है। अगर कोई गारंटीड रिटर्न का दावा करता हूं, तो यह घोटाला हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 5:44 PM
Stock Investment Fraud: स्टॉक मार्केट में शानदार रिटर्न के नाम पर नोएडा के 2 लोगों से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

साइबर ठगों ने नोएडा के दो लोगों से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह ठगी स्टॉक मार्केट में निवेश पर जबरदस्त रिटर्न के नाम पर की गई है। ए़डिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष ने इस सिलसिले में अलग-अलग शिकायत दर्ज की है।

वॉट्सऐप ग्रुप पर 'सलाह'

यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 75 की गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाली महिला- त्रिशला ने 8 सितंबर की रात को साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि कुछ महीने पहले उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप- ब्लैकरॉक स्टॉक क्लब (BlackRock Stock Club) से जोड़ा गया था। त्रिशला ने आरोप लगाया कि इस ग्रुप की एक महिला ने उनके साथ स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सूचना को साझा किया और उन्हें अपने फोन पर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, त्रिशला को शुरू में अपने निवेश से कुछ रिटर्न मिला और जब उनका इस सिस्टम में भरोसा बन गया, तो उन्होंने इसमें 1 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया। शिकायत के मुताबिक, हालांकि जब त्रिशला ने अपना पैसा निकालना चाहा, तो अभियुक्त ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया और त्रिशला को ग्रुप से हटा दिया। यादव ने बताया कि पुलिस ने केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें